देहरादून। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सतर्कता विभाग ने ऊधम सिंह नगर के तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर के देहरादून स्थित आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई थाना सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में पंजीकृत मु0अ0सं0-12/2024 धारा 13(1)ई सपठित धारा 13(2) PC Act-1988 (संशोधित अधिनियम-2018) के अंतर्गत चल रही विवेचना के तहत की गई। सतर्कता विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान अनुराग शंखधर के आवास से दो लाख रुपये नकद, दो भवनों के दस्तावेज, एक होण्डा WR-V वाहन, और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।
इस संपत्ति को जांच में सम्मिलित किया जाएगा और इसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर सतर्कता विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत या अवैध लाभ की मांग की जाती है, या किसी अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति होने का संदेह है, तो वे सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर सूचना दें और भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें।







