हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिया है। जिससे तहसील परिसर में हड़कम मच गया है। बताया जा रहा है कि कानूनगो काम करने के एवज़ में 10 हज़ार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। वही आज 5 अगस्त शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने हल्द्वानी तहसील में तैनात आके बनवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल विजलेस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।