हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ने बीते गुरुवार को गौलापार बाईपास रोड गोला रोखड़ के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर हाई-वे पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। लेकिन वही आज शुक्रवार को देखने में आया कि एक कूड़ा उठाने वाले छोटा हाथी संख्या यूके 04 सीबी 8530 के द्वारा हाई-वे पर ही कूड़ा डाला जा रहा है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने प्रदेश में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (सालिड वेस्ट मैनेजमेंट) के मामले में सरकारी मशीनरी की नाकामी पर बुधवार को सख्त रूख अख्तियार करते हुए साफ किया कि उच्च न्यायालय इसकी निगरानी करेगा और अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी प्रगति नहीं हुई तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।