रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं पीसीसी सदस्य वरुण प्रताप सिंह भाकुनी का उनके शीशमहल हल्द्वानी स्थित आवास में कांग्रेसजनों द्वारा स्वागत किया गया व उन्हें नई जिम्मेदारी की बधाई दी गई।
वरुण के अनुसार इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है। कांग्रेस संगठन में हाल में की गई फेरबदल से पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में बहुत लाभ मिलने वाला है। कांग्रेस पूरी एकजुटता से चुनाव लड़ेगी और आजकल पार्टी कार्यक्रमों में शीर्ष नेतृत्व द्वारा यह संदेश भी दिया जा रहा है।
स्वागत करने वालों में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव मनोज सोनकर, युवा कांग्रेसी नेता बंटी सोनकर, विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस रिहान हुसैन, वार्ड अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, समीर, विनय शर्मा, विवेक शर्मा, आयूश जोशी, प्रदीप बिष्ट, आकाश लोकेश, विनोद लोकेश, शशांक कौशिक, विनय शाह, बंटी आर्य, दिवाकर गौड़, शक्ति सिंह व अन्य रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें