संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव 2022 में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अपने आप को दोबारा खड़ा करने की तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में आज 12 जून रविवार को कांग्रेस ने अपनी एक दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन स्वराज आश्रम में किया। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत क्षेत्र विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक का आगाज़ होंते ही बैठक चंद लम्हो के लिए थम गई, ऐसा इसलिए हुआ कि कांग्रेस कार्यकर्ता उवैस राजा अपने साथियों के साथ बैठक में सम्मिलित होने के लिए स्वराज आश्रम पहुँच गए, जहाँ उनकी व क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश की किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। वही पार्टी पदाधिकारी उवैस राजा और उनके साथियों को समझाने में जुट गए, जिसके कुछ समय बाद मामला शांत हुआ। जिसके बाद बैठक पुनः शुरू की गई।
वही तमाम समाचारों में चल रहे उवैस राजा के निष्कासन के संबंध में उवैस राजा ने कहा कि उनका निष्कासन कैसा जब मैने कांग्रेस की कभी सदस्यता ही नही ली है, तो मेरा निष्कासन कैसा। उन्होंने कहा मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं, मेने कभी कांग्रेस की सदस्यता ली ही नही। उन्होंने कहा क्या कांग्रेस को वोट देने वाले लाखों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। राजा ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाया कि जब मैं अपने साथियों के साथ बैठक में पहुँचा तो क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश ने मेरे बैठक में पहुँचने पर विरोधी किया। जिससे की आगे बात बढ़ी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें