नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल घूमने आये पर्यटकों से भरी कार सोमवार को आम पड़ाव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से सात लोग घायल हो गये।
सभी घायलों को हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्रीय अधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित से मिली जानकारी के अनुसार झनकट खटीमा निवासी मोहम्मद परवेज अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे। आज वापस लौटाते वक़्त नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर उनकी कार संख्या यूपी 14 सीएल 5981 आम पड़ाव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
बताया जा रहा है कि कार में दो महिलाओं समेत कुल सात लोग सवार थे। इस हादसे में सभी घायल हो गये। तथा दो लोग गंभीर हैं। पुलिस ने सभी को खाई से बाहर निकाला। सभी को हल्द्वानी उपचार के लिए भेजा गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों में मोहम्मद परवेज के अलावा उनकी पत्नी रुकसी, बेटी निमरा और आयशा, बुआ नसरीन, नसरीन की बेटी मंतसा, बेटा मुंतसिर शामिल हैं।