देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 से बढ़ाकर अब 10 अक्टूबर 2025 कर दी है। यह निर्णय उन छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, जो किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह विस्तार शिक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया का लाभ उठा सकें।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि संस्थान हमेशा ही शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाता रहा है और छात्रों की जरूरतों को प्राथमिकता देता है। इसी क्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने चेतावनी दी है कि यह अंतिम अवसर होगा, इसलिए समय पर पंजीकरण अवश्य करें। प्रवेश के लिए देर करने वाले छात्रों को किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राहत नहीं दी जाएगी।






