ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमवार को लंदन का एक पर्यटक गंगा नदी की तेज धार में बह गया। एसडीआरएफ टीम लापता को खोज रही है।
एसडीआरएफ ने बताया कि आज जनपद टिहरी अन्तर्गत, थाना मुनि की रेती से एक व्यक्ति स्वामी नारायण घाट पर गंगा नदी में बह जाने की सूचना मिली।
सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी अर्जुन पवार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंची। जानकारी के अनुसार, प्राग्नेश ओंधिया पुत्र नटवर लाल, आयु 59 वर्ष, निवासी 38, एलिमेंट क्लोज पिनर, ए 51 ईआर, लंदन अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया था, जहां वह गंगा नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर बह गया। समाचार लिखने तक उसकी खोज जारी थी।