देहरादून। ड्रग्स-फ्री उत्तराखंड अभियान के अन्तर्गत, एसटीएफ ने राज्य के दो अलग-अलग जनपदों में छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। जिसमें हरिद्वार से नशीले इंजेक्शन और देहरादून में चरस बरामद की है। दोनो मामलों में दो व्यक्ति भी गिरफ्तार किए गए हैं। बरामद नशीले पदार्थों की कीमत लाखों में है। एसटीएफ ने बताया कि सोमवार देर शाम एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने हरिद्वार जनपद के कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से हसीन पुत्र शकील, निवासी ग्राम नौजली, थाना नांगल, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को 550 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के अन्तर्गत, ही देहरादून जनपद के थाना पटेल नगर क्षेत्र में दयाराम चौहान पुत्र सेंजीराम, निवासी ग्राम गंगाड, तहसील मोरी, जनपद उत्तरकाशी, उत्तराखंड को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई तो उससे 467 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसटीएफ ने आम जनता से आह्वान किया है कि वह राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने की दिशा में अथवा किसी अन्य आपराधिक गतिविधि के संबंध में एसटीएफ के फोन नंबरों 0135 -2656202 अथवा 9412029536 पर सूचना दे सकते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा।