रूद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 अवैध निर्माण को सील किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला के निर्देश पर जिले में अवैध कालोनियों और निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्राधिकरण की टीम ने रूद्रपुर के दिनेशपुर रोड, छतरपुर, कालीनगर, जयनगर में छापा मार कर 20 अवैध निर्माणों को सील किया। छतरपुर, कालीनगर, दिनेशपुर रोड में अवैध रूप से बन रही 19 दुकानों को सील किया गया।
टीम ने जय नगर में पवित्र कुमार दुर्गा स्टेट के नाम से बन रहे व्यावसायिक निर्माण के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए उसके भूतल को सील कर दिया। श्री रूहेला ने कहा कि अनधिकृत कालोनियों और अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि विधिवत तरीके से मानचित्र स्वीकृत होने के बाद निर्माण करें। उन्होंने जनता से यह भी अपील की कि भूखंड खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं।