रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल आगामी 30 अप्रैल को जारी किया जायेगा। इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का फरीक्षाफल भी घोषित किया जा सकेगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की फरीक्षाफल समिति की सोमवार को रामनगर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आगामी 30 अप्रैल को जारी किया जायेगा।
समिति की ओर से 11.30 बजे परीक्षाफल जारी किया जायेगा। इसी दिन अंक सुधार (द्वितीय) का रिजल्ट भी घोषित किया जायेगा। इस वर्ष दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में दो लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।उप्र बोर्ड की ओर से हाल ही में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया है।






