- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना सबक, बनभूलपुरा पुलिस ने मौके से जब्त की दो बाइकें, वसूला जुर्माना
हल्द्वानी। सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीनता दिखाने वालों को नैनीताल पुलिस ने सख्त संदेश दिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ युवक बनभूलपुरा क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास शराब पीते हुए आपस में झगड़ते और मारपीट करते नजर आए, जिससे क्षेत्र में सार्वजनिक शांति भंग होने की स्थिति बन गई। वीडियो को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लिया और प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देश मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और वीडियो में दिख रहे चार युवकों रोहित बिष्ट, क्षितिज सिंह (नवाबी रोड निवासी), अमित (बिटोरिया निवासी) और दिलशाद (बागजाला, गोलापार निवासी) को पहचान कर हिरासत में लिया गया। मौके पर उपयोग की गई दो मोटरसाइकिलें (UK-04 AG 0164 व UK-04 AJ 6237) भी जब्त कर सीज कर दी गईं। सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर जुर्माना भी वसूला गया।
नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित व्यवहार बनाए रखें। ऐसे किसी भी कृत्य पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे किसी की भी सामाजिक शांति भंग न हो।