देहरादून। एसटीएफ ने स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे व प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम ने कोतवाली रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर से 3 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों आलम निवासी बाग्गी रामपुर, गुरदीप सिंह रामपुर व जीशान अली निवासी मिलंक जनपद रामपुर को ए.एन.झा इंटर कॉलेज के पास मोटरसाइकिल होंडा साइन यूपी 22 एवाई 8879 व हीरो स्पलेंडर यूपी 22 एल 1208 सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 521 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि वह इस स्मैक को रामपुर में यूपी पुलिस में तैनात रविकांत से लेकर आए हैं। आरोपियेां ने बताया कि पुलिस में तैनात रविकांत ने उन्हें बताया था कि इंदिरा चैक पहुंचकर फोन करके वह बतायेगा कि किसको स्मैक देनी है।
इधर एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड आयुष अग्रवाल ने अवैध नशे के खिलाफ सूचना देने के लिए 0135-2656202 व 9412029536 जारी किया है। पुलिस टीम में एएनटीएफ कुमायूं युनिट के एसआई विपिन चन्द्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेड का. संजय कुमार, हेड का. मनमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चैहान, कांस्टेबल अमरजीत सिंह, कांस्टेबल इसरार अहमद, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल नवीन कुमार व जितेंद्र शामिल रहे।
वही थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी व एसओजी की टीम ने धानाचूली बैण्ड मुक्तेश्वर के पास चैंकिंग के दौरान उज्जवल सिंह निवासी-बलोनी बेडचुला नैनीताल से 2 किलो 2 ग्राम चरस बरामद की। उसके खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार, हेड का. जगदीश भारती और कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव शामिल रहे।