हल्द्वानी। प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश और रेड अलर्ट की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने आज एक अहम निर्णय लेते हुए 6 अगस्त की द्वितीय व तृतीय पाली और 7 अगस्त की सभी पाली की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा और संभावित आपदा जोखिमों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब 6 अगस्त की द्वितीय व तृतीय पाली की परीक्षाएं 4 सितंबर को आयोजित की जाएंगी, जबकि 7 अगस्त की सभी पाली की परीक्षाएं 8 सितंबर को सम्पन्न होंगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय को छात्रों और अभिभावकों ने राहत भरा कदम बताया है। भारी बारिश के कारण आवागमन बाधित होने और भूस्खलन जैसी स्थितियों की आशंका को देखते हुए यह निर्णय सुरक्षित और समयोचित माना जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य में इन दिनों मौसम विभाग द्वारा लगातार भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और कई क्षेत्रों में सड़कें बंद होने जैसी स्थितियां भी सामने आ चुकी हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव विद्यार्थियों के हित में एक सराहनीय पहल है।






