हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने नवाचार और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अपने पुराने शासकीय वाहन को उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के रंगों में रंग-रोगन कर उसे नया स्वरूप दिया है। इस अभिनव प्रयास के माध्यम से विश्वविद्यालय ने न केवल राज्य की सांस्कृतिक पहचान को सहेजने का संदेश दिया है, बल्कि अनुपयोगी वस्तुओं के रचनात्मक पुनः उपयोग का भी उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस विशेष रूप से सज्जित वाहन का लोकार्पण मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम गजराज सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। लोकार्पण अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की यह पहल यह संदेश देती है कि पुरानी और अनुपयोगी मानी जाने वाली वस्तुएं भी किस प्रकार रचनात्मक सोच से उपयोगी और महत्वपूर्ण बन सकती हैं।
उन्होंने कहा कि इससे छात्रों में नवाचार, संसाधनों के सदुपयोग और सांस्कृतिक चेतना का भाव विकसित होगा। यह पहल उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रयास स्मृति और संस्कृति दोनों को संरक्षित करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह कदम दर्शाता है कि यदि सोच रचनात्मक हो तो प्रयोजनहीन वस्तुओं को भी नया, आकर्षक और सार्थक स्वरूप दिया जा सकता है।लोकार्पण कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त सचिव, समस्त विद्याशाखाओं के निदेशक, शिक्षकगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।






