हल्द्वानी। उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक ताज़ा मामला बुधवार सुबह का हैं। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी-गौलापार बाईपास रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। खाई में गिरते ही ट्रक में आग लग गई। ट्रक में लगी आग ने जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुँचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के अनुसार दुर्घटना बुधवार सुबह लगभग 04 बजे की हैं। दमकल विभाग को सूचना मिली कि गौला पुल के समीप ट्रक संख्या यूपी 25 सीटी 6130 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसमें आग लग गई हैं, जोकि जंगल की ओर फैल रही हैं। सूचना पर मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया और ट्रक में सवार चालक और क्लीनर को बाहर निकाला।






