हल्द्वानी। हल्द्वानी में ऑटो वाहनों में की जा रही अवैध सीटों को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप सैनी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि ऑटो चालकों द्वारा वाहन में अतिरिक्त सीटें बनाकर सवारियों को बैठाने की प्रवृत्ति लगातार देखी जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है और ओवरलोडिंग के साथ-साथ सुरक्षा जोखिम भी पैदा कर रही है।
आरटीओ के अनुसार, ऑटो में चालक के पीछे और बगल में अवैध रूप से सीटें लगाई जाती हैं, जिससे ओवरलोडिंग की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही, पिछली सीट पर बैठी महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई है। प्रशासन ने सभी ऑटो वाहन मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अगले 4 दिनों के भीतर इन अवैध सीटों को हटा लें, अन्यथा उनके वाहनों की फिटनेस निरस्त कर परमिट निलंबन या निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।