देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितम्बर को आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में नकल के कथित आरोपों को गंभीरता से लेते हुए शासन ने विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। राज्यपाल ने गृह विभाग के प्रस्ताव को सहमति प्रदान करते हुए जांच दल के गठन को स्वीकृति दी। यह एसआईटी पूरे प्रदेश स्तर पर जांच करेगी और एक माह के भीतर शासन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। जारी आदेश के अनुसार एसआईटी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून, जया बलूनी को सौंपी गई है।

दल में क्षेत्राधिकारी देहरादून अंकित कंडारी, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई देहरादून लक्ष्मण सिंह नेगी, उप निरीक्षक/थानाध्यक्ष रायपुर देहरादून गिरीश नेगी तथा उप निरीक्षक साइबर पुलिस स्टेशन देहरादून राजेश ध्यानी को सदस्य बनाया गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि एसआईटी की अध्यक्ष आवश्यकता अनुसार अन्य अधिकारियों और विशेषज्ञों का सहयोग ले सकेंगी। जांच का दायरा पूरे प्रदेश में फैलेगा और परीक्षा से जुड़ी हर शिकायत, सूचना और तथ्य की गहनता से जांच की जाएगी। शासन ने दल को एक माह की समयसीमा में अपनी आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।






