लालकुआं। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कार और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने युवकों के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी-लालकुआं मार्ग पर सोमवार रात लगभग 11:30 अल्मोड़ा के तलवाड़ बाड़ी गांव का रहने वाले 21वर्षीय अभय बिष्ट और 30 वर्षीय दीवान सिंह अपनी स्कूटी संख्या यूके 04 यू 2622 से मोटाहल्दू स्थित अपने कार्य स्थल होटल पर जा रहे थे।
रास्ते में मोतीनगर चौराहे पर लालकुआं की ओर आ रही कार संख्या यूके04 वाई-1499 की चपेट में आ गए, जिससे दोनों युवक घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को हल्द्वानी मोर्चरी पहुंचाया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी।