- आरटीए की बैठक में ई-टिकटिंग व्यवस्था और बस सेवाओं पर भी हुए अहम फैसले
हल्द्वानी/अल्मोड़ा। अल्मोड़ा संभाग में यातायात व्यवस्था को सुधारने और सुगम बनाने के लिए शुक्रवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम में आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त दीपक रावत ने की, जिसमें अल्मोड़ा सिटी में टू-व्हीलर टैक्सी सेवा, बसों में ई-टिकटिंग, और 27 नवनिर्मित मोटर मार्गों पर वाहनों के संचालन की अनुमति दी गई। आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि अल्मोड़ा शहर का यातायात घनत्व लगातार बढ़ रहा है, और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही कठिन है। इस स्थिति को देखते हुए व्यवसायिक टू-व्हीलर टैक्सियों के परमिट को मंजूरी दी गई है, जिससे यात्रियों की आवाजाही में सुविधा होगी।
इसके साथ ही, कलेक्ट्रेट तक सिटी बस सेवा के संचालन की अनुमति भी दी गई, जिससे आम जनता आसानी से अपने कार्यों के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में आ-जा सकेगी। सदस्यों ने सुझाव दिया कि बस सेवा को धारानौला तक बढ़ाया जाए, जिस पर आयुक्त ने समिति को सर्वे कर अगली बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू करने पर भी चर्चा हुई। आयुक्त ने बताया कि इससे पारदर्शिता और सुशासन में सुधार होगा, और दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को इंश्योरेंस क्लेम प्राप्त करने में भी सहायता मिलेगी। आरटीए की बैठक में अल्मोड़ा के 4, बागेश्वर के 4 और पिथौरागढ़ के 19 नवनिर्मित मोटर मार्गों पर वाहन संचालन की अनुमति दी गई है। इन मार्गों पर जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
बैठक के दौरान केएमओयू बसों के प्रबंधन पर भी चर्चा की गई, जिसमें आयुक्त ने बसों के रोस्टर सिस्टम में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बस चालकों को समान अवसर मिलना चाहिए और रोस्टर के अनुसार बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में सचिव अनीता चंद, सदस्य नवीन सिंह, चंदन बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में शामिल मुख्य मार्ग
- अल्मोड़ा: जागसूरा-भेटली मार्ग, चनाथल से पाखूडा ग्रामीण मोटर मार्ग, खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग, मंगचौरा मोटर मार्ग।
- बागेश्वर: मुनार से गासी मोटर मार्ग, बनलेख होरोली धामीगांव किडई मोटर मार्ग, बागेश्वर-कपकोट-श्याम तेजम किरौली मोटर मार्ग।
- पिथौरागढ़: डाडाघार-पापड़ी, चोनाल-बुरासम बाड़ी-डमडे, कालेश्वर-झुलाघाट, बडारी-कोटबोरा मोटर मार्ग।