हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 48 घंटे के भीतर बाइक चोरी की श्रृंखलाबद्ध घटनाओं का पर्दाफाश कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच दोपहिया वाहन तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की हैं। घटना की शुरुआत 21 अक्टूबर को हुई, जब वादी विकास कुमार मंडल निवासी काठगोदाम ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। इसी प्रकार दो अन्य लोगों ने भी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट थाना काठगोदाम में दी। तीनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राणा को सौंपी गई। एसएसपी नैनीताल ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी के निर्देश दिए। आदेश के अनुपालन में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने मुखबिरों को सक्रिय कर क्षेत्र में लगातार चेकिंग और निगरानी बढ़ाई। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने गौलापुल क्षेत्र में छापा मारते हुए लाल व काली रंग की हीरो एचएफ डीलक्स (UK04AG-1939) के साथ दो शातिर चोरों सौरभ आर्या और संजय बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया। यह वही मोटरसाइकिल थी, जिसकी चोरी की रिपोर्ट पहले दर्ज की गई थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार करते हुए बताया कि वे मोटरसाइकिलें चोरी कर उन्हें बेचने की फिराक में थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और मोटरसाइकिलें तथा दो स्कूटी बरामद कीं, जो हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। बरामद दोपहिया वाहनों में हीरो एचएफ डीलक्स, होण्डा स्प्लेंडर प्लस, पल्सर 135 सहित दो एक्टिवा स्कूटी शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर दोनों के आपराधिक इतिहास का भी खुलासा हुआ। सौरभ आर्या के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट, चोरी और बीएनएस की धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि संजय बिष्ट भी 2023 में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने टीम की सराहना करते हुए 2,500 रुपये के इनाम की घोषणा की।









