- दून पुलिस ने दिखाई तत्परता, सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने पर सख्त कार्रवाई
मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में स्थानीय युवतियों से छेड़छाड़ और फिर विरोध करने पर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार दोपहर केम्पटी टैक्सी स्टैंड क्षेत्र की है, जहां कुछ पर्यटक युवक लड़कियों का पीछा कर उन्हें परेशान कर रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा जब विरोध किया गया तो पर्यटक युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अशीष पंवार पुत्र आलम सिंह पंवार निवासी डिरा गांव, टिहरी गढ़वाल ने कोतवाली मसूरी में लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर मसूरी पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर धारा 118(1), 75(3), 78(2) के तहत कार्रवाई की और कुछ ही समय में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान करण पुत्र टेकचंद एवं मनीष कुमार पुत्र दिनेश कुमार, निवासी साकुड, जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






