
हल्द्वानी। बरेली रोड स्थित भगवंत मार्वल के पास बीती रात एक पिकअप और सवारी मैजिक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात लगभग 11 बजे हुआ, जब पिकअप (UK 04 CC 1535) चालक मोहम्मद आसिफ (32 वर्ष), निवासी लाइन नंबर 15, अपनी गाड़ी लेकर नवीन मंडी जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही सवारी मैजिक (UK 04 TA 6760) ने मोड़ते समय पिकअप में तेज रफ्तार से साइड से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक समेत दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सामान्य कराया।