देहरादून। उत्तराखंड के जनपद टिहरी में सोमवार को एक अनियंत्रित वाहन के गहरी खाई में गिरने के बाद मंगलवार को कड़ी मशक्कत से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने वाहन सवार दो युवकों के शव बरामद कर लिए। एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि सोमवार 25 सितंबर को पुलिस चौकी नैनबाग (टिहरी) द्वारा एसडीआरएफ टीम को मरोड़ बैंड के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने और रेस्क्यू टीम की आवश्यकता की सूचना मिली। उक्त सूचना प्राप्त होने पर एक टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप पंवार के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल गई। जहां पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन में दो लोग सवार थे। जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने बताया कि अत्यधिक रात्रि व दुर्गम मार्ग होने के कारण रात्रि में शवों को निकालना संभव नही हो पाया।
प्रवक्ता नेगी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर, रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुँच बनायी व दोनों शवो को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन किआ सोनेट संख्या यूके 08एवाई 1973 बड़कोट (उत्तरकाशी)से देहरादून की ओर आ रहा था व मरोड़ बैंड के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में वाहन सवार विजय वालिया, उम्र लगभग 53 वर्ष, निवासी ग्राम सेवला कलां, पटेल नगर,देहरादून और पवन कुमार, उम्र 67 वर्ष, निवासी जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार दोनों की मृत्यु हो चुकी है