रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देशन और प्रभावी रणनीति के चलते रामनगर क्षेत्र में घर और रिसोर्ट में हुई दो हाई-प्रोफाइल चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा कर लिया गया है। पुलिस ने इन मामलों में एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने के साथ एक विधि-विवादित किशोर को संरक्षण में लिया है, जबकि अंतरराज्यीय सांसी गैंग से जुड़े आरोपियों की तलाश जारी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 30 लाख रुपये के सोने के जेवरात और बिस्किट तथा 12 लाख रुपये नगद बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। पहले मामले में रामनगर के लखनपुर निवासी महिला के घर से चोरी किए गए दो सोने के कड़े, चूड़ियां और सोने के बिस्किट पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी के आधार पर बरामद किए। पुलिस टीम ने चोरपानी क्षेत्र से आरोपी नवदीप शर्मा को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में एक विधि-विवादित किशोर की संलिप्तता भी सामने आई, जिसे संरक्षण में लिया गया है। दूसरे मामले में टियारा रिसोर्ट में विवाह समारोह के दौरान चोरी हुई नकदी और जेवरात की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने सांसी गैंग के अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया कि यह गिरोह शादी समारोहों में मेहमान बनकर प्रवेश करता है और मौका पाकर कीमती सामान लेकर फरार हो जाता है। मध्य प्रदेश में दबिश के दौरान आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उनके पास से 12 लाख रुपये नगद और सोने के बहुमूल्य आभूषण बरामद कर लिए हैं। एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट किया कि चोरी और संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगी।






