
- देहरादून पुलिस ने कसी नकेल, राजपुर रोड पर कैफे में की थी दबंगई, धमकाकर मांगे थे लाखों रुपये
देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रतिष्ठित राजपुर रोड इलाके में जबरन वसूली और धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक, आशुतोष नेगी, उत्तराखंड के कई जिलों में आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाला हिस्ट्रीशीटर है। दोनों आरोपियों ने खुद को एक राजनीतिक संगठन का कार्यकर्ता बताते हुए एक कैफे संचालक से जबरदस्ती 1.07 लाख रुपये वसूले और अतिरिक्त पैसों की मांग करते हुए प्रतिष्ठान की छवि खराब करने की धमकी दी थी। घटना 20 मार्च की है, जब प्रकाश जोशी, जो राजपुर रोड स्थित पिरामिड कैफे लॉज के मालिक हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 40 से 50 लोगों का एक समूह उनके कैफे में घुस आया। इन लोगों ने नारेबाजी करते हुए स्टाफ के साथ बदसलूकी की और संचालक को डरा-धमकाकर मोटी रकम ऐंठ ली।

इसके बाद भी आरोपियों ने फोन पर धमकी देते हुए और पैसों की मांग की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर 25 मार्च को पुलिस ने कृष्णा विहार, किद्दूवाला से आशीष नेगी उर्फ उक्रांत और आशुतोष नेगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी आशुतोष नेगी के खिलाफ पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, प्रेमनगर और कर्णप्रयाग सहित कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में ऐसे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जबरन वसूली या गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


