टनकपुर। नेपाल में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैद सिंह निवासी ग्राम गांधी गिधौर पोस्ट गौझरिया पटिया खटीमा ने थाना टनकपुर में एक तहरीर देकर हरकेश मीना, सन्नी, छिन्दर कौर, परमजीत सिंह पर सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 3 लाख बीस हजार रुपये हड़पने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने गिरोह के परमजीत सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखेड़ा थाना रुद्रपुर व सोनू निवासी ग्राम सरकड़ी थाना केलाखेड़ा जनपद ऊधम सिंह नगर को शारदा बैराज के पास आर्टिका कार नम्बर यूके 06 बीसी 3466 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे। दोनों शातिर अपराधी हैं। पुलिस के अनुसार परमजीत सिंह उर्फ पम्मी निवासी बिन्दुखेड़ा रुद्रपुर के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम सहित एक दर्जन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी सोनू सिंह उर्फ सन्नी के खिलाफ थाना केलाखेड़ा, खटीमा व नानकमत्ता में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर योगेश उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह कोरंगा वरिष्ठ उपनिरीक्षक, ओम प्रकाश एसआई, हेड कानि एजाज अहमद और एसओजी के गिरीश भट्ट शामिल रहे।