पंतनगर/पिथौरागढ़। उत्तराखंड की पिथौरगढ़ पुलिस ने पंतनगर एयरपोर्ट में नौकरी में चयन के नाम पर लाखों की रकम ऐठने के आरोप में दो आरोपियों को उप्र के कानपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी कानपुर के नौनरी बुरजंग में जनसेवा केन्द्र चला रहे थे। पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार पिथौरागढ़ के डीडीहाट के पमस्यारी निवासी पंकज बोरा की ओर से पुलिस में एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गया कि उसने नौकरी के लिये एक वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन किया था। कुछ दिन बाद उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने को इम्पेक्ट रिक्रूटमेंट अधिकारी बताकर पंतनगर एयरपोर्ट में नौकरी में चयन की बात करते हुए उससे 2,13,000 रुपये ठग लिये। मामला तत्काल कुमाऊं की साइबर सेल टीम को सौंपा गया।
साइबर सेल के द्वारा मिले तथ्यों के आधार पर डीडीहाट थाना में धारा 420 व आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। आरोपियों की पहचान कर लिये जाने के बाद गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आखिरकार मुख्य आरोपी कुलदीप कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी भुपटियापुर, महुआ, थाना डेरापुर, जिला कानपुर देहात व सह अभियुक्त आशीष कुमार निवासी नौनरी बुरजंग, थाना डेरापुर, कानपुर देहात उप्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नौनरी बुरजंग में जनसेवा केन्द्र चला रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।