हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉक्टर से रंगदारी मांगने और गोली मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, अवैध चाकू और मोटरसाइकिल बरामद की है।मामला रानीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां डॉ. जितेन्द्र चंदेला के पुत्र भावेश प्रताप चंदेला ने पुलिस को सूचना दी थी कि आजाद गुज्जर नामक व्यक्ति ने फोन कर आश्रम बनाने के नाम पर ₹3.50 लाख की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर परिवार को गोली मारने की धमकी दी। इस गंभीर प्रकरण पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर एसएसपी ने रानीपुर पुलिस को टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के आदेश दिए।
पुलिस ने सुरागरसी और मुखबिर की सूचना पर बीएचईएल मटेरियल गेट सेक्टर-1 के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आजाद पुत्र महिपाल (32 वर्ष) और सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी (63 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने शराब के नशे में डॉक्टर से रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। पैसे न मिलने पर दोनों हथियार लेकर डॉक्टर को धमकाने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 308(4) बीएनएस सहित आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।






