हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने मोबाइल टावर के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच में सामने आये तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर सोमवार को कोलकाता से आरोपी अनिकेत मंडल और नितेश कुमार झा को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार पिछले साल अप्रैल में पिथौरागढ़ के जाजरदेवल में मोबाइल टावर के नाम पर 18.11 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में 26 अप्रैल, 2021 को जाजरदेवल थाना में पीड़ित गिरीश चंद्र जोशी की ओर से एक तहरीर दी गयी थी। इसके बाद एक जांच टीम का गठन किया गया।
पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपियों ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर पीड़ित से लाखों की ठगी कर ली थी और ठगी की 18.11 लाख रुपये की रकम का पेटीएम के माध्यम से भुगतान किया गया। पुलिस को जांच में कुछ मोबाइल नंबर पता चला। उनके आधार पर एक जांच को आगे बढ़ाया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें