अल्मोड़ा। भारत छोड़ो आंदोलन में कुमाऊं के जनपद अल्मोड़ा में स्थित सालम पट्टी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 25 अगस्त 1942 की अविस्मरणीय घटना इतिहास के पन्नों में ‘सालम की जनक्रांति’ के नाम से जानी जाती है। इस वर्ष भी सालम में शहीद दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव पांडे ने कहा कि सालम के क्रांतिकारियों के अभूतपूर्व बलिदान को हमेशा याद रखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सलाम क्रांति को कार्यान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डॉक्यूमेंट्री फिल्म का सुझाव साझा किया था, जिसमें फिल्म सहित शहीद नर सिंह, टिका सिंह की प्रतिमा हेतु सीएम ने 50 लाख की राशि प्रस्तावित की।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग और गौरव पाण्डे के प्रयासों से सालम की जनक्रांति की अमर गाथा को चित्रकला में समेटती फिल्म तैयार हो चुकी है। जिसमे सालम के ही कलाकारों ने अभिनय किया है। साथ ही 25 अगस्त 2023 को सालम की क्रांति के पुण्यतिथि के अवसर पर धामदेव में इस क्रांति में शहीद क्रांतिकारी नर सिंह और टिका सिंह जी की मूर्ति का लोकार्पण किया जा रहा है ।