रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा रविवार को अंडर-19 पुरुष वर्ग का पहले दिन का ट्रॉयल चयनकर्ताओं सुनील साह, त्रिलोक सिंह जीना, विजय कुकसाल पर्यवेक्षक वीसी पंत के देख रेख में शुरू हुआ।
पहली पारी में 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया, दूसरे दौर मे 55 खिलाड़ी ट्रॉयल प्रक्रिया मे पहुँचे, लेकिन बारिश के कारण इनका ट्रॉयल संपन्न नही हो पाया।
जिनका ट्रॉयल आज संपन्न नही हुआ उन्हें 26 जुलाई की 8 बजे होगा और 12 बजे से दूसरे दौर का ट्रॉयल संपन्न होगा।
अंडर-19 वर्ग के 125 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, प्रक्रिया में हिस्सा लिया चयनकर्ताओं/पर्यवेक्षक ने उनके बल्लेबाजी/गेंदबाजी/विकट कीपर/क्षेत्ररक्षण के द्वारा उनकी योग्यता को परखा।
जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया ट्रॉयल प्रक्रिया गड्स एंड ग्लोरी कमलवागाँजा हल्द्वानी 4 टर्फ विकेट में सवेरे 8 बजे से शुरू हुई, ट्रॉयल प्रक्रिया कल भी चलेगी जिसमे उपरांत नैनीताल जिले की टीम की घोषणा की जायेगी।
इस दौरान सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,विनय साह,लीला कांडपाल, किशन अनेरिया,मनोज पंत, अमित कांडपाल,विजय आर्या मौजद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें