संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। डीजल एवं पेट्रोल की बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन ने टीपी नगर गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर टीपी नगर व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप सबरवाल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा वृद्धि से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है, वहीं दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट कारोबार बुरी तरह चौपट हो गया है। डीजल पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने से पेट्रोलियम पदार्थों जैसे टायर, ट्यूब, लुब्रिकेंट्स, स्पेयर पार्ट्स आदि की कीमतों में भी उछाल आ गया है। कीमतों के बढ़ने से ट्रांसपोर्ट कारोबारी परेशान है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी मंदी को लेकर भाड़ा बढ़ाने के मूड में नहीं है, इससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पूर्ण रूप से घाटे पर चल रहा है, ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने चेतावनी दी, कि अगर डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम नहीं हुई, तो कारोबार बंद कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महामंत्री प्रदीप सबरवाल, हाजी नफीस, जसपाल मालदार, इंद्र भुटियानी, पंकज बोहरा, चंद्रशेखर पांडे, खीमानंद शर्मा, बंटी सेठी, राजेश पुरी, गोल्डी आनंद, सोहराब अग्रवाल, इंद्रजीत आनंद, रतन सहानी, तरुण शर्मा, विशाल मित्तल, गुरमीत ओबेरॉय, कपिल अवस्थी, रेहान सिद्दीकी, महसूस सिद्दीकी, शंकर भुटियानी आदि कई लोग उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें