- परमिट उल्लंघन, ओवरलोडिंग और सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर हुई कड़ी कार्रवाई, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त चेकिंग
हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने शहर में बड़े पैमाने पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की। इस प्रवर्तन अभियान में कुल 62 वाहनों के चालान काटे गए जबकि 6 वाहनों को सीज कर लिया गया। यह कार्रवाई सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन जितेंद्र सांगवान के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, कार, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा और ऑटो जैसे विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान परमिट शर्तों का उल्लंघन, निर्धारित यूनिफॉर्म न पहनना, ओवरसाइज लगेज, ओवरलोडिंग, वाहन की फिटनेस में खामियां, टैक्स बकाया, हेलमेट की अनिवार्यता का उल्लंघन, नो पार्किंग और सीट बेल्ट न पहनने जैसे मामलों में दंडात्मक कार्रवाई की गई।
चेकिंग के दौरान सीज किए गए छह वाहनों में चार ई-रिक्शा, एक ऑटो और एक पिकअप शामिल है। इस संयुक्त अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान भी साथ रहे और अभियान को नेतृत्व व निगरानी प्रदान की। अभियान में परिवहन कर अधिकारी विमल उप्रेती, अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक नंदन रावत व गिरीश कांडपाल समेत दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रहे। टीम ने यातायात नियमों के पालन के प्रति सख्त संदेश देते हुए आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन व सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि यह अभियान लोगों की सुरक्षा और सड़क अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार चलाया जाएगा। नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।






