देहरादून। राजधानी देहरादून में अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दुपहिया इंजन लगाकर चलाए जा रहे रिक्शा, ई-रिक्शा और ई-ऑटो सहित उन यात्री वाहनों पर शिकंजा कसा गया, जिनमें यात्रियों की जगह माल ढोया जा रहा था। 27 सितंबर से चलाए जा रहे इस विशेष चैकिंग अभियान में अब तक 707 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं, जबकि 116 वाहन बंद कर दिए गए हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश की टीमें शामिल रहीं। टीमों ने मंडी-निरंजनपुर, जीएमएस रोड-बल्लूपुर, हरिद्वार बाईपास-आईएसबीटी, शिमला बाईपास, राजारोड़-हनुमान चौक, कांवली रोड, आढ़त बाजार-सहारनपुर रोड, चूना भटटा-रायपुर रोड, सहस्रधारा रोड, राजपुर रोड और रिस्पना क्षेत्र में सघन चैकिंग की।

अभियान के दौरान 265 ई-रिक्शा, 162 ई-ऑटो और 19 जुगाड़ वाहनों के चालान किए गए। इनमें से 73 ई-रिक्शा/ई-ऑटो और 18 जुगाड़ वाहन बंद कराए गए, जबकि 36 अवैध जुगाड़ वाहनों को मौके पर ही कटवा दिया गया। साथ ही 162 यात्री वाहनों पर भी कार्रवाई हुई, जो यात्रियों की जगह माल ढोते पकड़े गए। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि यात्री वाहनों का प्रयोग केवल यात्रियों के परिवहन के लिए करें और दुपहिया इंजन लगाकर अवैध रिक्शा संचालन को तुरंत बंद करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों के वाहनों के पंजीयन पर भी कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ ने कहा कि ऐसे अवैध वाहन न सिर्फ मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करते हैं बल्कि प्रदूषण के मानकों को भी बिगाड़ते हैं।






