हल्द्वानी। संभागीय परिवहन कार्यालय में बुधवार को ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कई निर्देश जारी किए गए। बैठक की अध्यक्षता संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ. गुरदेव सिंह ने की, जबकि प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा प्रभारी अरविंद पांडे भी मौजूद रहे। बैठक में ऑटो और ई-रिक्शा यूनियनों के प्रतिनिधि केदार पलाड़िया, उमेश चंद जोशी, मुकेश जायसवाल, गिरीश जोशी, शेर सिंह बिष्ट, पूरन बिनवाल, हरक सिंह रावत और निज़ाम मिकरानी आदि शामिल रहे।
अधिकारियों ने चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज फिटनेस, टैक्स, इंश्योरेंस, प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र और परमिट पूरी तरह वैध रखें तथा केवल वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही वाहन संचालित करें। परिवहन विभाग ने ओवरस्पीडिंग, ओवरचार्जिंग, ओवरलोडिंग और बिना वर्दी वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से निर्धारित किराया ही लिया जाए, सद्व्यवहार रखा जाए और नशे की हालत में वाहन चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। रात्रि में हेडलाइट जलाकर चलने, रिफ्लेक्टिव टेप लगाने और चौराहों पर अवैध खड़ी करने पर भी रोक के निर्देश दिए गए। यूनियन पदाधिकारियों को यह भी कहा गया कि वे अपनी संस्था के अंतर्गत सभी चालकों को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके। विभाग ने चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।







