- सड़क सुरक्षा और नियमों के उल्लंघन पर चला सख्ती का डंडा, ई-रिक्शा से लेकर टैक्सी तक आई चपेट में
हल्द्वानी। हल्द्वानी सहित नैनीताल जनपद में परिवहन विभाग ने मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 140 वाहनों का चालान किया, जबकि नियमों की अनदेखी करने पर 9 वाहनों को मौके पर ही सीज कर लिया गया। विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान के नेतृत्व में हुई इस प्रवर्तन कार्रवाई में कर अधिकारी गोविंद सिंह, अपराजिता पांडे, अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक आरसी पंवार, गिरीश कांडपाल, नंदन रावत समेत दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। चेकिंग का संचालन हल्द्वानी के नरीमन चौक, थरेसा स्कूल, वीरशिवा स्कूल, नैनी वैली और कालाढूंगी मार्ग सहित प्रमुख इलाकों में किया गया। कार्रवाई के दौरान ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी कैब, ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी बाइक और निजी कारों की गहन जांच की गई।
टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन, एसओपी अनुपालन में लापरवाही, सीट बेल्ट, हेलमेट न पहनना, ओवरलोडिंग, नो पार्किंग जैसे मामलों में चालान किए गए। 27 ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को बिना यूनिफॉर्म वाहन चलाने पर चालान किया गया, जबकि नैनीताल में 20 वाहनों को नो पार्किंग जोन में खड़ा पाए जाने पर दंडित किया गया। इस सघन चेकिंग अभियान में परिवहन निरीक्षक चंदन ढैला, अनिल कार्की, चंदन सुफ्याल, गोधन सिंह, अरविंद, मोहम्मद दानिश, सुश्री हंसी सहित पूरी प्रवर्तन टीम सक्रिय रही। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जारी रहेगा। नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई की जाएगी।






