
हल्द्वानी। शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रशासन और परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए 42 वाहनों के चालान किए और 3 वाहनों को सीज कर दिया। नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान यूनिफॉर्म न पहनने, वाहनों का सत्यापन न कराने, टैक्स व फिटनेस परमिट शर्तों का उल्लंघन, निर्धारित मार्ग से अलग रूट पर संचालन, बिना हेलमेट वाहन चलाने और ट्रिपल राइडिंग जैसी अनियमितताओं के तहत चालान किए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी आकस्मिक प्रवर्तन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कार्रवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. गुरदेव सिंह, सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र, टीआई गिरीश कांडपाल, परिवहन सुपरवाइजर अनिल कार्की, देवेंद्र बिष्ट, अरविंद, दानिश और प्रवर्तन चालक सूर्य प्रकाश व महेंद्र कुमार उपस्थित रहे। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन व सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी संभाग डॉ. गुरदेव सिंह ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।