हल्द्वानी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई के टॉपर्स को उनके कौशल में वृद्धि के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य से बाहर के स्किल यूनिवर्सिटी और स्किल सेंटर्स में तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया है। मंगलवार को कुमाऊं मंडल की 24 आईटीआई के टॉपर्स, जिनमें 5 छात्राएं शामिल हैं, को एलएंडटी कंस्ट्रक्शन स्किल सेंटर पिलखुआ, विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम और नेशनल साइंस सेंटर दिल्ली के भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दल को हल्द्वानी स्थित सेवायोजन एवं कौशल विकास निदेशालय से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर बिष्ट ने कहा कि यह प्रयास बेरोजगार युवाओं को रोजगार की दिशा में अग्रसर करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। अपर निदेशक सेवायोजन ऋचा सिंह ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के तहत, छात्र-छात्राएं मंगलवार को एलएंडटी सेंटर का भ्रमण करेंगे और फिर विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को यूनिवर्सिटी का भ्रमण करने के बाद, 24 अक्टूबर को टीम नई दिल्ली के नेशनल साइंस सेंटर का दौरा करेगी और फिर हल्द्वानी लौटेगी। गढ़वाल मंडल के 24 छात्र-छात्राओं को भी इसी प्रकार के भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है। इस अवसर पर अपर निदेशक ऋचा सिंह के साथ संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, उप निदेशक स्मिता अग्रवाल, और रितिका त्यागी उपस्थित रहे।