नैनीताल/ टिहरी। नैनीताल व टिहरी जिलों में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण वाहन हादसों में SDRF ने में रेस्क्यू अभियान चलाते हुए एक घायल को सुरक्षित बचा लिया, जबकि चार मृतकों के शवों को गहरी खाइयों से निकालकर पुलिस को सुपुर्द किया। पहला हादसा नैनीताल जनपद के कैंची धाम के निकट रतिघाट क्षेत्र में हुआ, जहाँ अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बारात की कार महिंद्रा XUV500 करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। SDRF टीम ने निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में रात के अंधेरे, और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू कर मनोज कुमार (घायल) को सुरक्षित बाहर निकाला व अस्पताल भेजा। वहीं तीन मृतक संजय बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर भैसोड़ा को खाई से निकालकर पुलिस के हवाले किया गया।
दूसरा हादसा टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र के बढ़ियार गांव में सामने आया, जहाँ एक कार 50–60 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में सवार 55 वर्षीय बेलप सिंह गुसाईं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। SDRF ने शव को खाई से निकाल मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। इसी बीच घनसाली क्षेत्र में देर रात एक और हादसा हुआ, जिसमें पिलखी–बनजोरी के पास एक इको कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। SDRF की टीम ने जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में रेस्क्यू कर चालक धर्मानंद सेमवाल (56) को गंभीर हालत में सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।






