नैनीताल। आगामी क्रिसमस और नए साल के जश्न के मद्देनजर नैनीताल पुलिस ने शहर के लिए विशेष यातायात प्लान जारी किया है। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को चार चरणों में विभाजित किया गया है। पुलिस ने इस योजना को पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार किया है। योजना के तहत शहर में आने वाले वाहनों को उनकी संख्या और पार्किंग की उपलब्धता के आधार पर नियंत्रित किया जाएगा। मुख्य पार्किंग स्थल जैसे डीएसए (फ्लैट्स), मेट्रोपोल, और अशोका पार्किंग में 900 से 1000 वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। जब ये पार्किंग स्थल 70% भर जाएंगे, तब वाहनों को सूखाताल और कुमाऊं मंडल विकास निगम की पार्किंग में भेजा जाएगा। यदि इन स्थानों पर भी पार्किंग क्षमता पूरी हो जाती है, तो वाहनों को भवाली, कालाढूंगी और रूसी बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इन स्थानों से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल लाया जाएगा।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्रिसमस और नए साल के दिन (25, 31 दिसंबर और 1 जनवरी) को दुपहिया वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहनों को रूसी-1 और रूसी-2 पर पार्क किया जाएगा, जहां से शटल सेवा उपलब्ध होगी। स्थानीय निवासियों, होटल बुकिंग वाले पर्यटकों, सरकारी और व्यापारिक वाहनों को इस योजना के तहत छूट दी गई है। उनके लिए आधार कार्ड या संबंधित दस्तावेज दिखाने पर सामान्य प्रवेश की अनुमति होगी। नैनीताल पुलिस ने बारा पत्थर से पंगोट रोड पर केवल हल्के चौपहिया वाहनों के प्रवेश की अनुमति दी है। पुलिस का कहना है कि यह योजना यातायात के दबाव को नियंत्रित करने और पर्यटकों को निर्बाध अनुभव प्रदान करने के लिए बनाई गई है। मीडिया सेल नैनीताल पुलिस ने लोगों से इस योजना का पालन करने और सहयोग की अपील की है, ताकि त्यौहारों का आनंद सभी के लिए सुरक्षित और सुखद हो।