हल्द्वानी। शहर में जाम और जलभराव की समस्याओं से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। शनि बाजार नाला को अतिक्रमण मुक्त कर नाला निर्माण कार्य शुरू करने और तीनपानी से नरीमन चौक तथा कालू सिद्ध मंदिर से कटघरिया चौक तक मुख्य सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त परितोष वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शनि बाजार नाले पर हुए अतिक्रमणों की पहचान कर उन्हें तत्काल हटाया जाए, ताकि नाले का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य शहर की जल निकासी व्यवस्था को सुधारने और बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से राहत देने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
नगर आयुक्त ने बताया कि इससे पूर्व रकसिया नाले से अतिक्रमण हटाकर नाले का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है, जिससे स्थानीय क्षेत्र में जल निकासी की स्थिति में सुधार हुआ है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तीनपानी से नरीमन चौक और कालू सिद्ध मंदिर से कटघरिया चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और यूयूएसडीए संयुक्त रूप से सर्वेक्षण करेंगे और अतिक्रमण चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रत्यूष सिंह, परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए कुलदीप सिंह, सहायक अभियंता ललित तिवारी, अनिल परिहार, दिनेश चंद्र और नगर निगम के सहायक अभियंता नवल नौटियाल उपस्थित रहे।









