देहरादून। लगातार भारी बरसात और भूस्खलन से देहरादून जनपद में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और मसूरी जाने वाला मुख्य मार्ग अब भी बंद पड़ा है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने और आमजन को राहत पहुंचाने के लिए 18 सितंबर को शहर व आसपास क्षेत्रों के यातायात संचालन हेतु विशेष डायवर्जन प्लान लागू करने की घोषणा की है। जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने बताया कि मसूरी की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे और इन्हें खोलने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। वहीं विकासनगर से देहरादून आने वाले वाहनों को धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर सिंघनीवाला तिराहा व नया गांव होते हुए शहर में प्रवेश कराया जाएगा। इसी प्रकार भाउवाला, सुधोवाला और झाझरा से आने वाले वाहनों को बाला जी धाम से डायवर्ट कर बडोवाला के रास्ते प्रेमनगर और आईएसबीटी भेजा जाएगा।
इसी तरह विकासनगर, सहसपुर, झाझरा और सेलाकुई की ओर जाने वाले यातायात को रांघड़वाला तिराहे से डायवर्ट कर बडोवाला व धूलकोट मार्ग से आगे भेजा जाएगा। हिमाचल, चंडीगढ़ और पांवटा साहिब की ओर जाने वाले वाहनों को सेंट ज्यूड चौक से होते हुए बडोवाला और विकासनगर मार्ग से भेजा जाएगा।हालांकि, सहारनपुर और नेपाली फार्म से आने-जाने वाले यात्री सामान्य रूट से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आपदा की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और केवल अत्यावश्यक स्थिति में ही बाहर निकलें। साथ ही वाहन चालकों से डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की गई है ताकि शहर में यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले।






