- वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनज़र भारी वाहनों पर रोक, कई मार्गों पर डायवर्जन लागू
नैनीताल। जनपद में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दो दिवसीय ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 25 जून को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक और 27 जून को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक या वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इन दौरान सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई मार्गों पर प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किया जाएगा। इस विशेष योजना के तहत, उपराष्ट्रपति के हल्द्वानी से नैनीताल प्रस्थान के दौरान भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी वाहन इस अवधि में हल्द्वानी से कालाढूंगी और रामनगर होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
हल्द्वानी से ज्योलीकोट तक वीवीआईपी रूट को “जीरो जोन” घोषित किया गया है। इस मार्ग में तिकोनिया चौराहा, नगर निगम कट, रूसी बैंड और भवाली क्षेत्र के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। विशेष रूप से नैनीताल बैंक तिराहा, अटल मार्ग, रूसी बैंड होते हुए कालाढूंगी की ओर और भवाली-भीमताल मार्ग पर वाहनों की दिशा परिवर्तित की जाएगी। फ्लीट मूवमेंट से बीस मिनट पूर्व रोडवेज, केमू और टैक्सी स्टैंड पर सभी वाहनों को रोक दिया जाएगा। पनचक्की तिराहा, गौलापार, सलड़ी चौकी, चंदा देवी, अमृतपुर गेट और मस्जिद तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर भी वाहनों को रोका जाएगा या वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वीवीआईपी रूट से जुड़े सभी कट और लिंक मार्गों पर फ्लीट प्रस्थान के दौरान वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।