हल्द्वानी। वर्कशॉप लाइन में सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में बनी टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए वहां से अतिक्रमणकारियों के ठेले औऱ फड़ आदि हटाये। वहीं सड़क के बाहर वाहनों की मरम्मत करने और दुकान लगाने वालों का चालान कर उन्हें आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि वर्कशॉप लाइन में सड़क पर ही दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
इधर अतिक्रमण हटाने के दौरान वर्कशॉप लाइन में अतिक्रमण हटाने के विरोध में ठेला फड़ व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इसके विरोध में ठेला फड़ व्यापारी एसोसिएशन के लोगों ने कोतवाली का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। एसोसिएशन के हरीश माहेश्वरी का कहना है कि नगर निगम द्वारा उन्हें एक कार्ड दिया गया है और हमें एक स्थान पर अपना व्यवसाय करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार वहां 15 से 20 सालों अपना व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें हटाना तर्कसंगत नहीं है।