नैनीताल। हरियाणा के सोनीपत से सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आये पर्यटक को पुलिस ने किराए की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। नैनीताल पुलिस के अनुसार घटना विगत पांच दिसंबर की है। मामले के अनुसार तल्लीताल गुफा महादेव निवासी व्यवसायी दिलीप माथुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि नैनीताल भ्रमण पर आये विशाल यादव नामक पर्यटक विगत 31अक्टूबर को उसकी स्कूटी यूके 04 टीबी 4582 को किराये पर ले गया था लेकिन आज तक वापस नहीं लौटा।
पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की। तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोहरा की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी को सर्विलांस के माध्यम से सोनीपत हरियाणा उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।