संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध जगदीश चंद्र ने शहर वासियों के अपील करते हुए कहा कि कल तीन मई 2022 को मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्यौहार ईद-उल-फिरत हैं, जिसको काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिस संबंध में राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन तथा अवकाश होने के कारण नैनीताल रोड में पर्यटकों का आवागमन रहता है। विगत वर्षों से यह संज्ञान में आया है कि जनपद तथा सरहदीय जनपदों से बाईकों में सवार होकर लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाम की स्थिति उत्पन्न की जाती है। जिस कारण कल दिनांक 03.05.2022 को नैनीताल जाने वाले सभी दो पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। सभी सम्मानित जनता से अपील की जाती है कि यदि आप कल नैनीताल घूमने का प्लान बना रहें हैं तो कृपया दो पहिए वाहनों से न जाएं। यातायात को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करे एवम् नैनीताल पुलिस का सहयोग करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें