- हाईकोर्ट में लगी याचिका खारिज: सूत्र
- औचक निरीक्षण में अवैध वसूली पाई गई तो ठेका होगा निरस्त: एमएनए
हल्द्वानी। नवीन मंडी-गौलापार बाईपास पर शनिवार के दिन लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार शानिबाज़ार को बीते दिनों नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ने ठेके पर दे दिया है। जिसको ठेके पर देने पर अपना शानिबाज़ार समिति के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, तथा समिति के द्वारा बीते दो शनिवार को बाज़ार भी नही लगने दिया गया था।
कल शनिवार के दिन लगने वाले शानिबाज़ार की व्यवस्था को लेकर मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से वार्ता की गई, तो उनके द्वारा बताया गया कि कल शनिवार दिन लगने वाला साप्ताहिक शानिबाज़ार अवश्य ही लगाया जाएगा। उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति बाज़ार लगाने में कठनाई उत्पन्न करेगा तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आवश्यकता के अनुसार प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने शानिबाज़ार के व्यापारियों से अपील की है कि ठेकेदार या कोई अन्य बाज़ार के अंदर अवैध वसूली करता है, तो उनकी सूचना जल्द जारी होने वाले नंबर पर दे, जिससे उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा समय-समय होने वाले औचक निरीक्षण ने ठेकेदार अवैध वसूली करता पाया गया, तो ठेकेदार का ठेका निरस्त किया जाएगा और उसके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि आज 26 अग्रस्त शुक्रवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल ने किसी व्यक्ति के द्वारा शानिबाज़ार को ठेके पर दिए जाने के विरोध में एक याचिका लगाई गई थी, जिसको न्यायालय के द्वारा निरस्त कर दिया गया हैं।