हल्द्वानी। लाइन न0 09 आज़ाद नगर हल्द्वानी निवासी मनीष परवीन पत्नी मोहम्मद अशफाक पुत्री मोहम्मद इस्लाम निवासी ने दहेज लोभीयों द्वारा गर्भ में पुत्री की जानकारी होने के कारण गर्भ गिराने के लिए भूण हत्या के सम्बन्ध में थाना बनभूलपुरा पुलिस को एक तहरीर सौपी। तहरीर में उन्होंने कहा कि वहां एमएम पास शिक्षित महिला है, तथा उनका विवाह विगत 10 जून 2020 को मोहम्मद अशरफ पुत्र अब्दुफ गफ्फार निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद के पास हल्द्वानी से मुस्लिम रीति रिवाज साथ हुआ था, जिसमें मैंने स्वंय धन अर्जित कर अपनी शादी का दहेज तैयार किया, क्योंकि मेरे माता-पिता वृद्ध एवं गरीब होने के कारण वर पक्ष की दहेज की मांग पूरा करने में असमर्थ थे।
उन्होंने कहा शादी के एक सप्ताह बाद से ही उसके पति अशफाक, जेठ इम्तीयाज, जेठानी रिहाना पत्नी इश्तियाक, सास अनीसा व ननद नाजिया द्वारा कम दहेज लाने के ताने तथा पिता की गरीबी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। बात-बात पर उसके जेठ व जेठानी एवं ननद मिलकर मारते पीटते थे। जिसमे कई बार पंचायते हुई तथा बिरादरी के सदर के सहयोग से 1 वर्ष तक घर जुड़ा रहा। इसी बीच जुलाई 2020 में मैं गर्भवती हो गई। जिसमें पति ने मेरा का अल्ट्रा साउण्ड कराया जिसमें भ्रूण के लिंग का पता लगाया लड़की की जानकारी होने पर उसके जेठ, जेठानी, पति व सास गर्भ गिराने को कहने लगे व गर्भ गिराने की कोशिश करने लगे कई बार उसके जेठ व जेठानी ने प्रार्थीनी के पेट में मुक्के मारे ताकि गर्भ गिर जाये। लेकिन इश्वर की मर्जी न होने के कारण गर्भ नहीं गिरा पायें। लेकिन ससुराल वालों की मार पीट से योनि से पानी आने लगा। जिसमें मैं घर छोड़ कर मायके चली गई, जहा पर रहकर समय-समय पर अल्ट्रा साउण्ड कराती रही, लेकिन भ्रूण को अधिक चोट होने के कारण गर्भ में पल रही पुत्री की मौत हो गई। जिसका अल्ट्रा साउण्ड में पता चला है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में थाना बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौपी हैं, जिसमें संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।