हल्द्वानी। तीनपानी–नरीमन मार्ग को फोर लेन बनाने की तैयारी तेज हो गई है। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों पर गुरुवार को प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और UUSDA की संयुक्त टीम ने पूरे मार्ग का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के साथ ही राइट ऑफ वे (ROW) चिह्नांकन का कार्य आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। UUSDA की प्रस्तावित 10 किमी लंबी फोर लेन सड़क निर्माण परियोजना को शीघ्र शुरू करने के उद्देश्य से तीनपानी से मंगल पड़ाव तक ROW में आने वाले सभी अतिक्रमणों की पहचान का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बताया गया कि मंगल पड़ाव से बस स्टैंड तक के अतिक्रमणों का सर्वे पहले ही पूरा किया जा चुका है।
निरीक्षण में नगर आयुक्त पारितोष वर्मा, एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह, UUSDA के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह और तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पांडेय उपस्थित रहे। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सर्वे को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और यूटिलिटी शिफ्टिंग में किसी प्रकार की देरी न हो। इसी क्रम में यूपीसीएल विद्युत विभाग द्वारा बिजली के खंभों एवं संबंधित संरचनाओं के स्थानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करें, ताकि फोर लेन परियोजना निर्धारित समय पर शुरू हो सके और शहर को बेहतर यातायात सुविधा का लाभ मिल सके।






